रायबरेली:महराजगंज थाना क्षेत्र में नकली जीरे का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली जीरा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक ये जीरा यहां से जिले सहित अन्य जनपदों की बाजारों में बिक्री के लिए भेजा जाता था. फिलहाल पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को काफी लंबे समय से बाजार में नकली जीरा बिकने की सूचना मिल रही थी. महराजगंज पुलिस को जब क्षेत्र में नकली जीरा बनाने और बेचने की सूचना मिली तो पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र के कई व्यवसाइयों के गोदामों पर छापा मारा. साथ ही उनके गोदामों से नकली जीरे भारी मात्रा में बरामद किए गए.