रायबरेली: जिले में अवैध शराब का कारोबार जोर शोर से चल रहा है. इसी क्रम में रायबरेली में अवैध शराब बिकने के लिए पूर्वांचल की ओर जा रही थी. अवैध शराब की सूचना मिलने पर लालगंज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रक से अवैध शराब की 1100 पेटियां बरामद हुई हैं, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है. शनिवार को लालगंज पुलिस और एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब की पेटियों से लदा एक कंटेनर लालगंज से निकलने वाला है.