रायबरेली: केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि को दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है. जनपद में शनिवार को पुलिस बल ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाइक रैली व पैदल गश्त करते हुए शहर के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
रायबरेली: पुलिस ने निकाली बाइक रैली, कहा- लॉकडाउन का पालन करें लोग - पुलिस
यूपी के रायबरेली में पुलिस ने बाइक रैली निकाली व पैदल गश्त किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
लॉकडाउन का पालन करवाती पुलिस
ये रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना की गई. यह रैली डिग्री कॉलेज चौराहे से होते हुए सुपर मार्केट, कैपरगंज गल्लामंडी आदि जगहों से निकाली गई. इस दौरान पुलिस के अधिकरियों ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की.
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी के अलावा भी कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही. यह रैली भारी पुलिस बल के साथ निकाली गई ताकि लोग लॉकडाउन का पालन करें और इस दौरान लोग अपने घरों से बेवजह न निकलें.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST