रायबरेली: लॉकडाउन को दरकिनार करते हुए बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा. शहर के प्रमुख चौराहों में शुमार डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना किसी ठोस कारण के घरों से बाहर निकलने वालों की गाड़ियों का चालान किया गया.
दरअसल, रायबरेली जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ी संख्या के कारण इसे रेड जोन में शामिल किया गया है. वहीं सरकार द्वारा आबकारी प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद से ही शहर में बेवजह लोगों का घरों से बाहर निकलना शुरू हो गया है.
रायबरेली: बेवजह घरों से निकलने वालों पर दिखी प्रशासनिक सख्ती, पुलिस ने किया चालान
रायबरेली जिले में बेवजह घरों से निकलने वालों पर पुलिस प्रशासन की सख्ती दिखी. इस दौरान बिना किसी ठोस कारण के घरों से बाहर निकलने वालों की गाड़ियों का चालान किया गया.
कई चौराहों पर पुलिस ने किया चेकिंग
बीते दिनों से पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान को रोके जाने से कई लोग बेफिक्र सड़कों पर निकलते दिखे. शनिवार को सुबह से ही कई चौराहों पर पुलिस ने फिर से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने लोगों से घरों के बाहर निकलने का कारण पूछा और अनावश्यक रूप से निकलने वालों पर शिकंजा कसती नजर आई.
जिले में कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर होते हालात पर नजर रखने के लिए शासन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही गैर प्रान्तों से बड़ी संख्या में मजदूरों के रायबरेली आने से प्रशासन सभी व्यवस्था को दुरुस्त कराने में जुटा है.