रायबरेली:शिवगढ़ पुलिस को शुक्रवार देर रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नेवलापुर जंगल में घेरा तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं.
जिला अस्पताल में इलाज करा रहे दोनों बदमाशों के नाम मनोज और संतोष हैं, जोकि लम्बे समय से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे थे. शुक्रवार रात शिवगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों बदमाश नेवलापुर के जंगल में मौजूद हैं. इस पर पुलिस ने दोनों की घेराबंदी की. खुद को घिरता देखकर उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जोकि बदमाशों के पैर में लगी और वो घायल हो गए. दोनों के पास से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए. पुलिस टीम ने आनन-फानन में दोनों को सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.