उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो हजार रुपये की खातिर प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है मामला - रायबरेली लेटेस्ट क्राइम न्यूज

रायबरेली की गुरुबख्सगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को बंडे गांव में मिले महिला के शव मामले में हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बुधवार को महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जिसने महिला की हत्या करने की बात स्वीकार की है. पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद के चलते महिला की हत्या की बात सामने आई है.

प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

By

Published : Dec 8, 2021, 4:50 PM IST

रायबरेली : जिले की गुरुबख्सगंज थाना पुलिस ने बीते मंगलवार को बंडे गांव में मिले महिला के शव मामले में हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बुधवार को महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है जिसने महिला की हत्या करने की बात स्वीकार की है. आरोपी के पास से पुलिस ने कारतूस समेत एक अवैध तमंचा व बाइक बरामद की है.

बताया जाता है कि दोनों के बीच करीब तीन माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को महिला अपने प्रेमी के साथ घर से निकली थी. इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

विवाद बढ़ने पर आरोपी ने दुप्पटे से महिला का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वो शव को बंडे गांव में फेंककर फरार हो गया. मृतक महिला के जेठ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया.

बताया जाता है कि उन्नाव के गालिबपुर गांव निवासी संगीता की शादी शत्रुघ्न से हुई थी. इनके चार बच्चे थे. कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई थी. इसी बीच रायबरेली स्थित कस्बा बछरांवा के दैजुवा खेड़ा गांव निवासी श्यामबाबू से संगीता की बात होने लगी.

इसके बाद धीरे-धीरे मुलाकात के साथ रिश्ते प्रेम संबंध में बदल गए. सोमवार को संगीता, श्यामबाबू के साथ घर से बाहर निकली. दोनों ने गुरुबख्सगंज स्थित एक ठेके से शराब खरीदी. इसके बाद दोनों ने मिलकर शराब का सेवन भी किया.

यह भी पढ़ें- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, चार की मौत

इस बीच महिला ने श्यामबाबू से दो हजार रुपये मांगे. उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. महिला पैसों के लिए जिद करने लगी और पैसे न देने पर पुलिस बुलाकर उसे पकड़वाने की धमकी दी. इस बात से नाराज आरोपी ने दुप्पटे से महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी.

साथ ही शव को बंडे गांव में फेंककर फरार हो गया. दूसरे दिन जब महिला का शव मिला तो उसके परिजन मौके पर पहुंचे. श्यामबाबू पर शक जाहिर किया. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी को कंदूरी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया.

उसके पास से कारतूस समेत एक तमंचा व बाइक बरामद किया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details