रायबरेली: जिले में पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले का खुलासा किया है. महिला की हत्या पैसे के लेनदेन के चक्कर में की गई थी. पुलिस ने एक आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
गदागंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में 10 फरवरी को सड़क के पास झाड़ियों में एक महिला का शव मिला था. शुक्रवार को पुलिस वे इस हत्या के मामले का खुलासा किया है. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने राधेश्याम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से आलाकत्ल ईंट भी बरामद की है.