रायबरेली: यूपी पुलिस के कारनामे भी गजब हैं. कभी हेल्मेट न पहनने पर कार चालक का चालान कर देती है तो कभी बच्चे पर शांतिभंग की धारा में बच्ची का चालान कर देती है. ऐसा ही एक वाक्या रायबरेली में देखने को मिला है. यहां पुलिस ने दो मासूमों का शांतिभंग में चालान कर दिया है. मासूम के परिजनों के पास जब चालान पहुंचा तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई. परिजनों ने उपजिलाधिकारी से इसकी शिकायत की.
विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रख रही है. इनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन खाकी इसमें भी अपना खेल दिखाने में जुटी है. रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस को 10 और 9 वर्षीय मासूम से चुनाव में गड़बड़ी करने का खतरा है. इसलिए पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया है. बीते मंगलवार को बिरनावा गांव निवासी रामचन्द्र के घर पर एक पुलिसकर्मी दो मासूमों के खिलाफ चालान लेकर पहुंचा. पुलिसकर्मी ने रामचन्द्र के दोनों पुत्रों को शांतिभंग में निरुद्ध बताया और एसडीएम के पास जमानत कराने के लिए कहा. ये सुनते ही रामचंद्र के पैरों तले जमीन खिसक गई.