रायबरेली:पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान की तैयारी के बीच रायबरेली में लाखों की अवैध देशी शराब का जखीरा पुलिस के हत्थे लगा है. खास बात यह है कि 3 लग्जरी गाड़ियों के साथ इस गोरखधंधे में लिप्त 6 शातिर बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि गिरफ्तारी रायबरेली, अमेठी व बाराबंकी जिले के बॉर्डर के समीप हुई है और मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बनाने के प्रयोग में आने वाली तमाम वस्तुओं को भी बरामद किया है.
अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़
दरअसल, बुधवार को रायबरेली के बछरावां थाने में अपर पुलिस अधीक्षक समेत स्वाट टीम व आबकारी विभाग की टीम भी थाना परिसर में मुस्तैद रही. दोपहर बाद एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी का खुलासा किया. एएसपी के अनुसार, शराब की फैक्ट्री को शिवगढ़ क्षेत्र के नेवलापुर मजरे कुंभी से पकड़ा गया. लाखों की कीमत की बनी कच्ची शराब के साथ पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गईं. मौके से हजारों लीटर शराब के अलावा स्प्रिट व रैपर-ढक्कन भी बरामद किए गए. बरामद शराब की कीमत 15 लाख के करीब आंकी गई है.