रायबरेली:सलोन और लालगंज पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक लालगंज से और एक सलोन से पकड़ा गया है. लालगंज से पकड़े गए चोर के पास से 109 बोरी सीमेंट भी बरामद किया गया है.
रायबरेली: दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 109 बोरी सीमेंट बरामद - crime in up
सोमवार को सलोन और लालगंज पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 109 बोरी सीमेंट और इंजन भी बरामद हुआ है.
दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 109 बोरी सीमेंट और इंजन बरामद
युवक चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देकर जनता और पुलिस की नींद उड़ाए घूम रहा था. सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकड़ा.
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि लालगंज से गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 109 बोरी चोरी की सीमेंट बरामद की है जो कि रेलवे के एक ठेकेदार की साइट से चुराई गई थी. वहीं सलोन से गिरफ्तार आरोपी ने एक किसान का इंजन चोरी किया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST