उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

8 लाख कैश लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली में पेट्रोल पंप के कर्मियों से 8 लाख रुपए लूटकर दो बदमाश फरार हो गए. सूचना के बाद तलाश में लगी पुलिस ने कुछ ही देर में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 27, 2021, 9:22 AM IST

रायबरेली: जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुबना पुल के पास लूटेरों ने एक लूट को अंजाम दिया. बैंक में कैश जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मियों से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.

पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. घटना के बाद लुटेरे लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को दो किमी आगे छोड़कर गायब हो गए. पुलिस ने बाइक बरामद करने के बाद दो अलग-अलग गांवों से दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर रुपये भी बरामद कर लिए. कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को लखनऊ जोन के आईजी और रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपए का इनाम दिया. वहीं गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:सोनिया गांधी ने रायबरेली के डीएम को लिखी चिट्ठी, सांसद निधि से दिए 1.17 करोड़ रुपये

ये है पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में संचालित मां वैष्णो पेट्रोल पम्प के कर्मचारी दो दिन का इकट्ठा कैश आठ लाख रुपये जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे. जैसे ही वे लोग कुबना पुल के पास पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें असलहा दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मियों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. घटनास्थल से कुछ किमी आगे लुटेरे घटना में इस्तेमाल बाइक को छोड़कर गायब हो गए. जिसके बाद पुलिस ने काम्बिंग कर दोनों बदमाशों को अलग अलग गांवों से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से सारे रुपए भी बरामद कर लिए. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अखिलेश और शकील के तौर पर हुई है. पुलिस टीम दोनों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details