रायबरेली: बैंक सरीखे वित्तीय संस्थानों को निशाना साधकर चोरी करने की नियत से बैंक में घुसे बदमाशों को जब कुछ हाथ ही नहीं लगा तो गार्ड की बंदूक लेकर ही फरार हो गए. दो शातिर अपराधियों की धरपकड़ के बाद दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास बताते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही अभियुक्त हैदराबाद में नौकरी करते थे.
बैंको में चोरी को अंजाम देने वाले गिरफ्तार. इसे भी पढ़ें:घर में घुसकर डकैतों ने की लूटपाट, इलाके में फैली दहशत
बैंको में चोरी की घटना को देते थे अंजाम
- बीते दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा के दरियापुर ब्रांच में रात में शातिर चोर लूट की नीयत से घुसे.
- बैंक के लॉकर और स्ट्रांग रुम को तोड़ने में नाकाम रहे बदमाश.
- लूट में नाकाम रहे बदमाश ब्रांच के सुरक्षागार्ड की बंदूक को लेकर फरार हो गए.
- घटना के अगले दिन मामला संज्ञान में आने पर CCTV की मदद से पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की.
- जांच करने पर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लाइसेंसी असलहे के साथ कई कारतूस और अवैध हथियार बरामद किए.
- अभियुक्त हैदराबाद में नौकरी करते थे और रायबरेली में जुर्म को अंजाम देते थे.
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और इससे पहले भी जनपद के ऊंचाहार समेत कई कस्बों से चोरी कर चुके हैं. आम तौर पर ये बैंकों को निशाना बनाते थे.
-शशि शेखर सिंह, एडिशनल एसपी