नोएडा: जेवर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि ये लोग घरों और दुकानों की खिड़कियां तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन चोरों में दो पलम्बर भी शामिल हैं जो पाइप के सहारे घरों पर चढ़कर खिड़कियां तोड़कर घरों में चोरी किया करते थे.
खिड़की तोड़कर करते थे चोरी. अवैध हथियार, चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से दो तमंचे और चोरी के सामान बरामद किए हैं. डीसीपी-3 राजेश सिंह ने बताया कि ये करीब आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनके नाम गजेन्द्र, जीतू और विनीत हैं जो तिराहे के पास से गिरफ्तार हुए हैं. चोरों की निशानदेही पर 9900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा तांबे के तार के बंडल, कार की बैटरी, इन्वर्टर की बैटरी समेत कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः-महंत नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान, बोले- मंदिर के लिए सरकार से नहीं लेंगे एक भी पैसा