उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, हजारों की नकदी समेत 3 तमंचे बरामद - रायबरेली क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस ने एक शराब सेल्समैन के साथ 2 जून को हुई लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की नकदी, अवैध तमंचों के साथ बाइक भी बरामद कर ली है.

crime in raebareli
पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

By

Published : Jun 9, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के गदागंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्षेत्र में 2 जून को एक शराब सेल्समैन से लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी, तीन अवैध तमंचों के समेत लूट की बाइक भी बरामद कर ली है. गिफ्तार किए गए आरोपियों में से एक शातिर अपराधी है और जिले के कई थानों में उस पर मुकदमे दर्ज हैं.

जिले के गदागंज क्षेत्र के मनिहार गर्बी मजरे सुदामापुर निवासी कृष्ण कुमार मतीनगंज में संचालित देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन है. बीते 2 जून को वो रात में ठेका बंद कर 19 हजार रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान कजियाना स्कूल के पास अचानक से तीन बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवाई. इसके बाद बदमाश उसके पास से 19 हजार रुपये और बाइक लूट कर फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.

मंगलवार को मिली सूचना पर पुलिस ने छोभनाला के उत्तरी कोने से अफजल, तालीम और घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 19900 रुपये की नकदी के साथ ही तीन अवैध तमंचे व कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक और लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों में से अफजल एक शातिर अपराधी है और इसके ऊपर जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-रायबरेली में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details