रायबरेली:कोतवाली पुलिस को सोमवार को दोहरी सफलता हाथ लगी है. एक तरफ जहां पुलिस ने हाल ही में कोतवाली क्षेत्र के बरईपुर में कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने सूचना पर तीन शराब तस्करों को लाखों की अवैध शराब के साथ पकड़ा है.
रायबरेली: पुलिस ने हत्यारोपी समेत 3 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - हत्यारोपी और 3 शराब तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस ने हत्या के आरोपी और शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 675 पेटी अवैध शराब बरामद की है.
हत्यारोपी और 3 शराब तस्कर गिरफ्तार.
रायबरेली पुलिस को मिली दोहरी सफलता
- 6 दिसम्बर को कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के सामने बरईपुर मोहल्ले के रहने वाले राम प्रताप का खून से लथपथ शव मिला था.
- राम प्रताप की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी.
- जांच में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि मृतक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है.
- सोमवार सूचना पर पुलिस ने आरोपी सोहन को उसके घर से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
- वहीं एक और सूचना पर कोतवाली पुलिस ने त्रिपुला चौराहे पर एक ट्रक की चेकिंग की.
- ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस को हरियाणा ब्रांड की 675 पेटियां अवैध शराब की बरामद हुईं.
- पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों प्रताप सिंह, चंदन सिंह व गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
- एएसपी नित्यानन्द रॉय ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 22 लाख 68 हजार है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST