रायबरेली : जिले की गदागंज पुलिस ने गुरुवार को एक अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आदमी ने बीती 5 जनवरी को सीमेंट व्यवसाई के यहां काम करने वाले चालक और मजदूर को ट्रैक्टर समेत अपहरण कर लिया था. पुलिस ने अपहृत दोनों लोगों के साथ ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है.
पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अपहृतों को छुड़ाया - रायबरेली न्यूज
गदागंज पुलिस ने गुरुवार को एक अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपहरणकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार कर लिया.
मामला गदागंज क्षेत्र के धमधमा इलाके में प्रेमशंकर का सीमेंट का व्यवसाय है. 5 जनवरी को कल्लू उर्फ अजय अपने साथी ज्वाला के साथ दुकान पर पहुंचा और चालक और मजदूर को ट्रैक्टर समेत लेकर चला गया. अपराधियों ने मालिक को फोन कर 50 हजार रुपये की फिरौती भी मांगी थी. व्यवसाई ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल्लू उर्फ अदय को गिफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी ज्वाला मौके से भाग निकला.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपहरणकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने निशानदेही के आधार पर अपहृत दोनों व्यक्तियों को ट्रैक्टर समेत बरामद भी कर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. जल्द ही इसके साथी ज्वाला को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.