रायबरेली: यूपी में खाकी का भेष धरकर वसूली करने वालो की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. पुलिस के खौफ का फायदा अब बहुरूपिया भी उठा रहे हैं. ताजा मामला जगतपुर का है. जंहा कल डायल 112 को सूचना मिली कि खाकी पेंट पहने एक व्यक्ति अपने को थाने का दारोगा बताकर लोगों पर रौब गांठ रहा है. सूचना मिलते ही पीआरवी और थाने की टीम मौके पर पहुंची और युवक को धर दबोचा. जब उससे पूछताछ की तो पहले तो उसने टीम पर रौब गांठने की कोशिश की, लेकिन फिर उसने स्वीकार कर लिया.
फर्जी दारोगा बनकर रौब गांठ रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
रायबरेली के जगतपुर क्षेत्र में फर्जी दारोगा बनकर रौब गांठ रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक खाकी पैंट पहनकर लोगों पर थाने का दारोगा बनकर रौब गांठ रहा था और वसूली कर रहा था.
इसे भी पढ़ें-गेहूं चोरी कर रहे शख्स को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार जिले की डायल 112 को सोमवार शाम को सूचना मिली कि एक युवक खाकी पैंट पहनकर लोगों पर थाने का दारोगा बनकर रौब गांठ रहा है और वसूली कर रहा है. सूचना पर पीआरवी टीम व जगतपुर थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने लगी. पहले तो उसने अपना नाम राजा अजीत प्रताप सिंह बताया व टीम को अर्दब में लेने की कोशिश की, लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सच बताया. उसने बताया कि वो डीह विकासखण्ड का रहने वाला है और दारोगा बनकर लोगों से वसूली करता था. अब तक वो पकड़ा नहीं गया था, जिसकी वजह से उसका मनोबल बढ़ा हुआ था.