रायबरेली: जिले की नसीराबाद पुलिस ने रविवार को पांच वर्षीय मासूम की मौत के मामले का खुलासा करते हुए उसके चाचा, बुआ और बाबा को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश कर दिया. आरोपी चाचा ने संतान की चाहत में अपने पिता, भाइयों और बहनों के साथ मिलकर मासूम को घर के आंगन में ही मार डाला. इसके बाद शव को तालाब में फेंककर उसकी तलाश करने का नाटक करने लगा. डॉग स्क्वायड ने उसके नाटक की पोल खोल दी और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से आला कत्ल और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
चाचा ही निकला मासूम का हत्यारा
दरअसल, जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे शिव प्रसाद मिश्र गांव निवासी हरिश्चन्द्र ने 30 नवम्बर को थाने में सूचना दी कि उनका 5 वर्षीय पुत्र रुद्र कल से गायब है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू की लेकिन, वो नहीं मिला. इसके बाद 3 दिसम्बर को गांव में ही एक तालाब से मासूम का शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के सिर में चोट का निशान था, जिसपर पुलिस को उसकी हत्या करने का अंदेशा हुआ और उन्होंने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. जांच में मासूम की मौत के पीछे उसके चचेरे चाचा का ही हाथ होने की बात पता चली. पुलिस टीम ने मामले को पुख्ता करने के लिए डॉग स्क्वायड को राजधानी से बुलाया और उसकी मदद से मासूम की हत्या में शामिल उसके चचेरे चाचा, बाबा और उनके बेटों और दो बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घर में ही छिपाया बच्चे का शव