रायबरेली: जिले के डलमऊ में सोमवार को जेठ द्वारा बहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारे जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए गंडासे को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने हत्या का कारण बहू और जेठ में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद को बताया है. पुलिस के मुताबिक हत्या के समय आरोपी शराब के नशे में था.
जानें क्या था पूरा मामला
- मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तिलयानी गांव का है.
- जहां सोमवार को रामसुमेर अपनी पत्नी के साथ घर मे खाना बनवा रहा था.
- उसी समय उसका बड़ा भाई धुन्नीलाल हाथ मे गंडासा लेकर वहां आया और उसकी पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
- हमले में रामसुमेर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई
- वारदात को अंजाम देकर धुन्नीलाल मौके से भाग गया.
- मंगलवार को पुलिस को सफलता मिली और उसने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.