रायबरेली: यूपी के रायबरेली में पुलिस अधिकारी का पीआरओ बन कर मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर दो युवकों ने एक पीड़ित से 30 हजार की ठगी कर ली थी. पीड़ित को जब खुद के ठगे जाने की बात पता चली तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी एक युवक को दबोच लिया और उसके पास से 15 हजार की रकम भी बरामद कर ली, साथ ही उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे बेचू मजरे कुम्हड़ौरा गांव निवासी अमृत पर उसके विरोधियों ने SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले को रफा दफा करने के लिए वो परेशान था, इसी बीच उसे उसके ही गांव के शिवम दीक्षित ने अमृत को बताया कि उसका एक जानने वाला शिवम सिंह सीओ लालगंज का पीआरओ है और वो तीस हजार रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करवा देगा.