उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: आदित्य प्रताप हत्याकांड में पुलिस के हत्थे चढ़ा आठवां शख्स, भेजा गया जेल

यूपी के रायबरेली में हुई सनसनीखेज आदित्य प्रताप हत्याकांड के संबंध में पुलिस ने आठवें शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ढाबा संचालक सुरेश यादव समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही कर चुकी है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

By

Published : Oct 19, 2019, 6:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: पिछले दिनों शहर में हुई सनसनीखेज आदित्य प्रताप हत्याकांड के संबंध में पुलिस ने आठवें शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिले के रतापुर चौराहे स्थित सोमू ढाबा पर 9 अक्टूबर की रात को रवि का ढाबा संचालक और कर्मियों के साथ विवाद हुआ था. उसके अगले ही दिन उसका शव महराजगंज रोड पर गढ़ी खास के पास पड़ा मिला था.

मामले की जानकारी देते एएसपी.
जानें पूरा मामला
  • बीते 9-10 अक्टूबर की रात को शहर में आदित्य प्रताप की हत्या कर दी गई थी.
  • रवि की हत्या में दो गाड़ियां स्कॉर्पियो और सफारी का इस्तेमाल किया गया था.
  • दोनों ही गाड़ियां वर्तमान में पुलिस के कब्जे में है.
  • स्कॉर्पियो के मालिक आर.के. यादव निवासी रतापुर को बुधवार देर रात पुलिस ने लखनऊ के पीजीआई के पास से हिरासत में लिया.
  • जानकारी के अनुसार, आर.के सोमू ढाबा के संचालक सुरेश यादव का बेहद करीबी आदमी माना जाता है.
  • इस पूरे मामले में पुलिस ढाबा संचालक सुरेश यादव समेत 7 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि आदित्य प्रताप सिंह से जुड़े मामले में रामकृष्ण यादव उर्फ आर.के.यादव को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो का मालिक आर.के. यादव ही बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-रायबरेली: 50 लाख रुपये का 17 टन अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार

हत्या में शामिल लोगों को कानूनी रूप से सजा दिलाने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
-शशि शेखर सिंह, एएसपी, रायबरेली

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details