उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेलीः लूट की दो घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार - raebareili loot case

यूपी के रायबरेली जिले में शनिवार को पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने बीते दिनों लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचों को भी बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 13, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः शनिवार को जिले की एसओजी टीम और सलोन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सलोन और डीह थाना क्षेत्रों में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर लूट के रुपयों और अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बीच इनका एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी तलाश की जा रही है. लुटेरों के पकड़े जाने के बाद दो थानों की पुलिस ने राहत की सांस ली है.

बरामद असलहे और रुपये

शुक्रवार को इन आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के पास ले जाया गया. इन लुटेरों ने दो थानों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था. इन्होंने 2 जून को सलोन में एक दंपति से 75 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा 30 मई को डीह थाना क्षेत्र में देसी शराब के ठेके से 20 हजार की लूट की थी. दिन दहाड़े दोनों वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस इनकी तलाश करती रही लेकिन ये उनकी आंखों में धूल झोंकते रहे.

आखिरकार शनिवार को एसओजी टीम और सलोन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये पांचों आरोपी सुरेश, सूरज, नीरज, अरुण और रमेश उमरी नहर पुलिया के पास मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. इनके पास से लूटे गए 70 हजार रुपये, 4 अवैध तमंचे और कारतूस के साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गईं दो बाइकें बरामद हुई हैं.

5 आरोपियों को लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अवैध तमंचे और कारतूस के साथ ही घटना में उपयोग की गई दो बाइकें भी मिली हैं. इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस की दोनों टीमों को दस-दस हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा.
-नित्यानन्द रॉय, एएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details