रायबरेलीः शनिवार को जिले की एसओजी टीम और सलोन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सलोन और डीह थाना क्षेत्रों में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर लूट के रुपयों और अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बीच इनका एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी तलाश की जा रही है. लुटेरों के पकड़े जाने के बाद दो थानों की पुलिस ने राहत की सांस ली है.
शुक्रवार को इन आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के पास ले जाया गया. इन लुटेरों ने दो थानों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था. इन्होंने 2 जून को सलोन में एक दंपति से 75 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा 30 मई को डीह थाना क्षेत्र में देसी शराब के ठेके से 20 हजार की लूट की थी. दिन दहाड़े दोनों वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस इनकी तलाश करती रही लेकिन ये उनकी आंखों में धूल झोंकते रहे.