उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केमिकल रंगों से नहीं अबीर गुलाल से खेलें होली: श्याम साधु

रायबरेली के पशुसेवी और पर्यावरणविद श्याम साधु ने लोगों से अपील की है कि वह केमिकल रंगों से दूरी बनाएं और अबीर गुलाल से ही होली खेलें.

ETV BHARAT
रायबरेली के पशुसेवी और पर्यावरणविद श्याम साधु.

By

Published : Mar 10, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के प्रख्यात पशुसेवी और पर्यावरणविद श्याम साधु ने होली पर केमिकल रंगों से दूरी बनाने की अपील की है. उन्होंने लोगों को अबीर और गुलाल से ही होली खेलने की सलाह दी है.

श्याम साधु ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में सभी पर्वों का अपना महत्व है और होली उसमें विशेष स्थान रखती है. रंगों के इस पर्व की शुरुआत होलिका दहन से होती है. होलिका दहन में जाते वक्त कपूर और गाय के गोबर के उपले ले जाकर होलिका को अर्पित करें.

रायबरेली के पशुसेवी और पर्यावरणविद श्याम साधु.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: होली में लगा ठंडाई का तड़का, विदेशी सैलानी भी मस्ती में हुए चूर

सनातन धर्म में सभी पर्व का अपना विशेष स्थान है. कोरोना को लेकर सचेत रहें. ऐहतियात जरूर बरतें पर पर्व से विमुख भी न हों. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन भी करें.
श्याम साधु,प्रख्यात पशुसेवी और पर्यावरणविद

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details