रायबरेली:जिले में जुलाई के महीने में रिकॉर्ड पौधारोपण करने की तैयारी है. एक ही दिन में पूरे जनपद में करीब 40 लाख पौधारोपण करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. इस बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले के लाखों किसानों को नि:शुल्क पौधे देने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत करीब एक लाख किसानों तक पौधे पहुंचाने का जिम्मा जिले के उद्यान विभाग को सौंपा गया है.
रायबरेली: लाखों किसानों को मिलेंगे नि:शुल्क पौधे, उद्यान विभाग को सौंपा गया जिम्मा - उद्यान विभाग को सौंपा गया पौधरोपण का कार्य
यूपी के रायबरेली जिले में लाखों किसानों को नि:शुल्क पौधे मिलेंगे. इसी के तहत करीब एक लाख किसानों तक पौधे पहुंचाने का जिम्मा जिले के उद्यान विभाग को सौंपा गया है.
खास बात यह है कि इस पूरे अभियान में जोर गंगा तट से जुड़े गांवों पर ज्यादा होगा. लगभग सभी ब्लॉकों में आम, अमरुद, आंवला, नींबू समेत कई प्रजातियों के पौधों के जरिए धरा को हरियाली के सुपुर्द करने की भी तैयारी चल रही है.
प्रवासी श्रमिकों को भी है जोड़ने की मंशा
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों को भी शामिल करने की रणनीति पर काम हो रहा है. मनरेगा के जरिए इन श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने पर शासन जोर दे रहा है. लाखों की संख्या में होने वाले पौधारोपण की इस पहल से वातावरण को शुद्ध रखने की तैयारी है. वहीं दूसरी तरफ मनरेगा के जरिए प्रवासी श्रमिकों को उनके क्षेत्रों में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
जनपद में होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत किसानों को पौधे देने की तैयारी है. इस कार्यक्रम में गंगाग्राम के क्षेत्रों को वरीयता देने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में आम,अमरुद,आंवला,नींबू समेत कई प्रजातियों की खेप तैयार कराई जा रही है. निर्धारित दिन पर ही किसानों से रोपण कराने की तैयारी है.
-राजश्री, जिला उद्यान अधिकारी