उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में उधारी नहीं चुकाने पर युवक ने की आत्महत्या, चार लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार - रायबरेली में व्यक्ति ने की आत्महत्या

रायबरेली में शनिवार (20 अगस्त) को एक युवक ने उधारी नहीं चुका पाने के कारण खुदकुशी (person committed suicide rae bareli) कर ली. उधार रुपये देने वाले लोग युवक पर दबाव बना रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 9:14 AM IST

रायबरेली: जनपद में शनिवार (20 अगस्त) को सुसाइड (person committed suicide rae bareli) के लिए उकसाने का मामला सामने आया था. मृतक तौसीफ रजा जैदी के पिता की तहरीर पर मिल एरिया थाने में शिकायत दर्ज की गई. पिता का कहना है कि, उसके बेटे ने कुछ लोगों से रुपए उधार लिये थे और वह लोग लगातार उनके बेटे पर रुपए लौटाने का दबाव बना रहे थे. इसी वजह से शनिवार की देर शाम उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली.

शनिवार (20 अगस्त) मिल एरिया थाने क्षेत्र में एक युवक पंखे पर दुप्पटे से फंदा (rae bareli youth hanged) डालकर लटक गया. इससे उससे मौत हो गई. मृतक तौसीफ रजा जैदी के पिता ने कुछ लोगों पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. वहीं, थाने में तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.

फतेहपुर जनपद के बिंदकी निवासी इकबाल रजा जैदी मिल एरिया थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. पिता इकबाल ने बताया कि, उनके बेटे तौसीफ रजा जैदी ने कुछ समय पहले संदीप शुक्ला, जमाल उस्मान और माहिर से रुपये उधार लिए थे, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी बेटा उनका रुपया वापस नहीं कर पाया. इसी के चलते इन लोगों ने उस पर लगातार रुपये वापसी का दबाव बनाया था. इसकी वजह से बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में तमंचे के दम पर लाखों की रंगदारी मांगने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पिता ने अपने पुत्र की मौत का जिम्मेदार उधारी का रुपया देने वालों को बताया और थाने में उन लोगों के खिलाफ तहरीर भी दी है. पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. थाना मिल एरिया प्रभारी रेखा सिंह ने बताया कि एक युवक के आत्महत्या (person committed suicide rae bareli) का मामला सामने आया है. उधारी लेन देन का मामला है. पिता की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में पूर्व बीडीसी सदस्य और उनकी पत्नी को मारी गोली, आरोपी को ग्रामीणों ने पीटा

Last Updated : Aug 21, 2022, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details