रायबरेली: जिले में बीते दिनों हुई बीएससी छात्रा की नृशंस हत्या से जनपद वासियों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. मंगलवार की शाम राजनीतिक दलों समेत कई प्रतिनिधि मंडलों ने कैंडल मार्च निकाल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
बेटी के दर्द से उबले रायबरेली वासी, कैंडल मार्च निकालकर लगाई न्याय की गुहार - रायबरेली की ताजा खबर
यूपी के रायबरेली में बीते दिन पहले हुई बीएससी छात्रा की नृशंस हत्या से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. मंगलवार की शाम राजनीतिक दलों समेत कई प्रतिनिधि मंडलों ने कैंडल मार्च निकाल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि जनपद में दिनदहाड़े अंजाम दिए गए इस भयावह घटना से अपराधियों के बढ़े हुए मंसूबे दिखाई दे रहे हैं. ऐसे अपराधियों को पकड़कर तुरंत फांसी की सजा दी जाए. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए.
यह भी पढ़ें: पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय
महिला इकाई की जिलाध्यक्ष शैलजा सिंह ने कहा कि महिलाओं के प्रति हो रहे घोर अपराधों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. निर्भया जैसे मामलों में दोषियों को सजा दिलाने में यह सरकार विफल हुई है. इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है और सरकार को कोई फिक्र नहीं है.