उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर की उड़ी धज्जियां, लोग नहीं कर रहे मानकों का पालन - कोरोनावायरस सावधानी

रायबरेली जिले के भदोखर क्षेत्र स्थित कोलाहैबतपुर गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में लोग मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं. दूसरे शहरों व राज्यों से आए 24 लोगों को इन केंद्रों पर रखा गया, लेकिन आधे लोग रात को यहां से निकल कर अपने घर चले गए.

गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर से घर भागे लोग
गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर से घर भागे लोग

By

Published : Apr 3, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले में प्रवासी लोगों के लिए ग्राम सभा स्तर पर बने क्वारन्टाइन सेंटर की धज्जियां उड़ रही हैं. क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण बाहर से आए लोगों को आम लोगों से अलग रखने के लिए बनाया गया था, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण ये केंद्र अब मजाक बन गए हैं. जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के कोला हैबतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारन्टाइन केंद्र में लोग मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं.

दरअसल, भदोखर क्षेत्र के कोलाहैबतपुर गांव में बाहर से 24 लोग आए थे. इन लोगों को आम ग्रामीणों से 14 दिन अलग रखने के लिए प्राथमिक विद्यालय को क्वारन्टाइन केंद्र बनाया गया. दूसरे शहरों व राज्यों से आए सभी 24 लोगों को इन केंद्रों पर रखा गया, लेकिन आधे लोग रात को यहां से निकल कर अपने घर चले गए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details