रायबरेली:जहां आज दुनिया मंगल और चांद पर घर बसाने की बात कह रही है, वहीं आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग झाड़-फूंक व बाबाओं के चक्कर में फंसकर अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं. गुरुवार को ऐसा ही एक मामला जिले के मिल एरिया से सामने आया है.
यह मामला लोगों की निगाह में उस समय आया, जब मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस होटल चौराहे पर एक बाबा को पकड़ा गया और उसके पास से एक बकरी व महिला को बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही गांव की एक महिला ने झाड़-फूंक के लिए दिनेश नाम के एक बाबा को बुलाया था. बाबा ने महिला और उसके बेटे को बहला-फुसलाकर उससे एक बकरी ले ली और दोनों को साथ लेकर वहां से चल दिया. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने उसका पीछा किया और सारस होटल तिराहे पर टेम्पो चालकों की मदद से पकड़ लिया.