उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: महिला को बेहोश कर बकरी ले जा रहे तांत्रिक को लोगों ने पकड़ा - tantrik detained in raebareli

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में झाड़-फूंक कर महिला को बेहोश करने के बाद उसकी बकरी ले जा रहे तांत्रिक को लोगों ने पकड़ लिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

tantrik in custody in rae bareli
रायबरेली में तांत्रिक को हिरासत में लिया गया.

By

Published : Jul 16, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जहां आज दुनिया मंगल और चांद पर घर बसाने की बात कह रही है, वहीं आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग झाड़-फूंक व बाबाओं के चक्कर में फंसकर अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं. गुरुवार को ऐसा ही एक मामला जिले के मिल एरिया से सामने आया है.

मौके पर पहुंची पुलिस.

यह मामला लोगों की निगाह में उस समय आया, जब मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस होटल चौराहे पर एक बाबा को पकड़ा गया और उसके पास से एक बकरी व महिला को बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही गांव की एक महिला ने झाड़-फूंक के लिए दिनेश नाम के एक बाबा को बुलाया था. बाबा ने महिला और उसके बेटे को बहला-फुसलाकर उससे एक बकरी ले ली और दोनों को साथ लेकर वहां से चल दिया. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने उसका पीछा किया और सारस होटल तिराहे पर टेम्पो चालकों की मदद से पकड़ लिया.

तांत्रिक बाबा के पास से बकरी और महिला को बरामद कर लिया लिया. वहीं महिला बेसुध थी, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने बाबा को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें:अदिति सिंह ने कहा, 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं'

पुलिस की पूछताछ में बाबा ने अपना नाम दिनेश बताया है, जो कि शहर कोतवाली के जोशियाना का रहने वाला है. बाबा ने महिला द्वारा खुद ही बकरी देने की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details