उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन, फिर भी मरीज परेशान - breaking news

नई सिटी स्कैन व एक्स रे मशीन को हॉस्पिटल में इंस्टाल किये हुए करीब डेढ़ महीने से ज्यादा बीत गए है पर अभी तक एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड(एईआरबी) से परमिशन मिलना बाकी है. यही कारण है कि इसकी शुरुआत अभी तक नही कराई जा सकी है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ डीके सिंह

By

Published : Feb 9, 2019, 1:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली : शासन की मंशा के अनुरुप सरकारी अस्पताल में सुविधाओं की कमी न होने देने का दावा सिर्फ़ मुख्यालयों तक ही सीमित रह गया है. जिला चिकित्सालय में ध्वस्त व्यवस्था मरीज़ो व तीमारदारों के लिए भारी पड़ रही है. जिले के सरकारी अस्पताल में वैसे तो विशेष सुविधा के तहत सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत की गयी थी. पुरानी मशीन के ख़राब होने से पहले ही नई मशीन परिसर में आ चुकी थी,उसके इंस्टालेशन में कुछ समय लगा पर अब तक इस सुविधा का शुरु न हो पाना अस्पताल प्रशासन की नाकामी भी दर्शाता है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ डीके सिंह

ईटीवी ने जब रायबरेली के राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय में मरीज़ो व तीमारदारों से इस सुविधा के बारें में बात की तो इसकी अभी तक शुरुआत न हो पाने की बात सामने आई. इस बारे में जब सीएमओ डॉ डी के सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नई सिटी स्कैन व एक्स रे मशीन को हॉस्पिटल में इंस्टाल किये हुए करीब डेढ़ महीने से ज्यादा बीत गए है पर अभी तक एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड(एईआरबी) से परमिशन मिलना बाकी है. यही कारण है कि इसकी शुरुआत अभी तक नही कराई जा सकी है.

सीएमओ डॉ डी के सिंह ने दावा किया कि उनके विभाग द्वारा एईआरबी से इस विषय मे अनुमति के लिए बीते वर्ष नवंबर माह में ही अप्लाई किया गया था पर अभी तक इसकी परमिशन नही मिल पाई है. जैसे ही अनुमति मिलती है तत्काल इस सुविधा को शुरु कर दिया जाएगा. 16 स्लाइस की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी युक्त सिटी स्कैन मशीन को जिला अस्पताल में आए हुए महीनों बीत गए है पर अभी तक इस सुविधा का लाभ मरीज़ो को न मिल पाना सिस्टम की नाकामी दर्शाता है।

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details