रायबरेली: जिला जेल में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की गई है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. ये सारे इंतजाम उन्नाव गैंगरेप मामले को लेकर किये गए हैं. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा और उसकी कार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक और क्लीनर इसी जेल में बंद हैं. मामले में उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद अब सरकार कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है.
रायबरेली जिला जेल की सुरक्षा में तैनात किए गए अर्धसैनिक बल - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के रायबरेली जिला जेल में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा, उसकी कार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक और क्लीनर बंद हैं. उच्चतम न्यायालय के पीड़िता के चाचा को तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने के आदेश के बाद जेल की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है.
जेल में तैनात किए गए अर्धसैनिक बल.
रायबरेली जिला जेल में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा, उसकी कार को टक्कर मारने वाले फतेहपुर के ट्रक चालक आशीष और उसका क्लीनर मनोज बंंद हैं. उच्चतम न्यायालय के पीड़िता के चाचा को तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने के आदेश के बाद जेल की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. शुक्रवार को जेल में बंद अपने संबंधियों से मिलने आने वाले परिजन भी इतनी सुरक्षा को देखकर सहम से गए हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST