रायबरेली: जिले की बेटी व अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सुधा सिंह को केंद्र सरकार पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करेगी. इससे पूरे जिले में खुशी की लहर है. वह अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं एशियन गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. खिलाड़ी के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को केंद्र सरकार ने पद्म सम्मानों की लिस्ट घोषित की, जिसमें जिले की महिला खिलाड़ी सुधा सिंह का भी नाम शामिल है. खिलाड़ी का नाम सुनते ही जिले के अन्य खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई. खिलाड़ी के पिता हरि नारायण सिंह रायबरेली की आईटीआई फैक्ट्री में कार्यरत रहे. उनका परिवार शहर के शिवाजी नगर इलाके में रहता है. खिलाड़ी के छोटे भाई शहर के रतापुर स्थित एफजीआईटी में शिक्षक है. बेटी की कामयाबी पर हरि नारायण ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बेटी दिवस के 1 दिन बाद ही दिए गए इस उपहार ने हम लोगों को गदगद कर दिया है. भाई प्रवेश नारायण सिंह ने बताया कि अपनी दीदी पर हम लोगों को पहले से ही गर्व है. भारत सरकार ने इसको कई गुना और बढ़ा दिया. यह केवल उनका सम्मान नहीं बल्कि रायबरेली और अमेठी के सभी लोगों का सम्मान है.
एशियन गेम्स में जीत चुकी हैं गोल्ड और सिल्वर मेडल
सुधा एशियन गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी है. उन्होंने साल 2010 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल और साल 2018 में सिल्वर मेडल जीता था. साल 2012 और साल 2016 के ओलंपिक गेम्स में भी प्रतिभाग किया था, लेकिन पदक जीतने से चूक गई थीं. इस समय वह बेंगलुरु में ओलंपिक गेम्स की तैयारी कर रही हैं. अगले माह होने वाली मैराथन प्रतियोगिता का भी वह हिस्सा लेगी.
पहली बार साल 2010 में जीता था स्वर्ण पदक