उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कच्ची दीवार ढहने से अधेड़ की मौत,गांव में पसरा मातम - ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गुरुवार को एक मकान की कच्ची दीवार के ढह गई. इस दौरान वहां से गुजर रहा अधेड़ जियालाल मलबे में दब. जब तक आस-पास के लोग उसे मलबे से बाहर निकालते उसकी मौत हो गई.

कच्ची दीवार ढहने से अधेड़ की मौत
कच्ची दीवार ढहने से अधेड़ की मौत

By

Published : Feb 4, 2021, 3:18 PM IST

रायबरेली:जिले की ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरेहुल्ला गांव में कच्ची दीवार के मलबे में दबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जियालाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अधेड़ की हुई मौत

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे हुल्ला गांव निवासी अधेड़ जियालाल गुरुवार को अपने खेतों की ओर जा रहा था. जब वह गांव के गलियारे से गुजर रहा था तभी गलियारे के पड़ोस में बने श्रीराम के मकान की कच्ची दीवार अचानक से भरभरा कर ढह गई. जिसके चलते जियालाल दीवार के मलबे में दब गया. आनन-फानन में आस-पास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाया और जियालाल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे की जानकारी पाकर पूरे गांव में मातम पसर गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details