रायबरेलीः जनपद में रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया. लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
- घटना कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज के पास रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग की है.
- लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.
- लोगों ने कार सवार घायलों को सीएचसी पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी.
- चिकित्सकों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया और दो घायलों का इलाज शुरू कर दिया.
- कोहरे के कारण यह हादसा हुआ.