उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर टहल रहे युवक पर दबंगों ने बोला हमला, मौत - रायबरेली बछरांवा में युवक का मर्डर

यूपी के रायबरेली में कुछ दबंगों ने घर के बाहर टहल रहे एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

दबंग ने बोला हमला.
दबंग ने बोला हमला.

By

Published : May 21, 2021, 7:24 PM IST

रायबरेली:जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला गुरुवार को जिले के बछरांवा कोतवाली क्षेत्र के सेहनगो पूरब गांव का है, जहां एक युवक खाना खाकर बाहर टहलने निकला था. इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानें पूरा मामला
बछरांवा कोतवाली क्षेत्र के सेहनगो पूरब गांव निवासी बाबू सिंह बीते गुरुवार को दोपहर खाना खाकर टहलने के लिए घर से बाहर निकला था. इसी बीच गांव निवासी प्रमोद, अमित, ललित, सुमित ने उस पर अचानक लाठी-डंडों व सरिया से हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले से वह चीखते हुए गिर पड़ा. हमलावरों ने उसके सिर पर सरिया से कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ हो गया.

युवक की चीख सुनकर परिजन मौके की ओर भागे. परिजनों को आता देख हमलावर वहां से फरार हो गए. युवक की हालत देखकर उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. परिजन जब उसे लखनऊ ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ें:बेटे ने मारी गोली, पत्नी कर रही थी घर में दफनाने की तैयारी

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details