रायबरेली:जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला गुरुवार को जिले के बछरांवा कोतवाली क्षेत्र के सेहनगो पूरब गांव का है, जहां एक युवक खाना खाकर बाहर टहलने निकला था. इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
बछरांवा कोतवाली क्षेत्र के सेहनगो पूरब गांव निवासी बाबू सिंह बीते गुरुवार को दोपहर खाना खाकर टहलने के लिए घर से बाहर निकला था. इसी बीच गांव निवासी प्रमोद, अमित, ललित, सुमित ने उस पर अचानक लाठी-डंडों व सरिया से हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले से वह चीखते हुए गिर पड़ा. हमलावरों ने उसके सिर पर सरिया से कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ हो गया.