उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में पटाखा बनाते समय विस्फोट, एक की हालत गंभीर - रायबरेली की खबरें

रायबरेली में पटाखा बनाते समय ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
बछरांवा थाना क्षेत्र

By

Published : Sep 11, 2022, 4:06 PM IST

रायबरेलीः जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र में रविवार को अचनाक एक पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टी मामले की जांच में कर रही है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बछरांवा थाना क्षेत्र के पस्तोर गांव में लाइसेंसधारी इश्तेयाक गांव के बाहर पटाखों का निर्माण कर रहे थे. अचानक से वहां पटाखों में विस्फोट हो गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि टीम मौके पर इस बात की जांच कर रही है कि पटाखों के निर्माण के समय लाइसेंसधारी ने सभी मानकों को पूरा किया था या नहीं.

एसपी आलोक प्रियदर्शी

पढ़ेंः UP: पीलीभीत में पटाखा बनाते समय घर में विस्फोट, 3 किशोरियों की मौत

एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद से जिले के उन लोगो की जांच शुरू कर दी गई है, जो लाइसेंस व बगैर लाइसेंस के पटाखों का निर्माण करते हैं. जिनके लाइसेंस बने हुए हैं वो कब तक वैलिड हैं ये जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंः मेरठ की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, एक की मौत कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details