रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नया रुप देने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत अब यूथ कांग्रेस के साथ सभी फ्रंटल संगठनों को भी मैदान में लाने की कोशिश की जा रही है. भुएमऊ गेस्ट हाऊस में प्रियंका गांधी की निगरानी में बेहद महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें आगे की रणनीति तय की गई.
फ्रंटल संगठन के होंगे नए रूप
रायबरेली के यूथ कांग्रेस प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने यूथ कांग्रेस समेत सभी फ्रंटल संगठनों को नए रूप देने का मन बनाया है. शीघ्र ही पूरे प्रदेश में इसको लेकर बदलाव देखने को मिलेगा. पार्टी आलाकमान हमेशा से अपने कार्यकर्ताओं और संगठन के सदस्यों को सम्मान करता रहा है. उसी तर्ज पर आने वाले दिनों में यूथ कांग्रेसी को मजबूती से खड़ा करने के दिशा में काम होगा.