उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की पिटाई करने पर सास ने धुना, दामाद की मौत - रायबरेली पुलिस

रायबरेली जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पासी टूसी गांव में मृतक की सास के साथ मारपीट हुई थी.

etv bharat
सांकेतिक इमेज

By

Published : Jan 5, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 3:55 PM IST

रायबरेलीःजिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के पासी टूसी गांव में एक पिटाई करने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, पासी टूसी गांव में अजय नाम के व्यक्ति को उसकी सास ने पीटा था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. मृतक अजय की एक दिन पहले उसकी पत्नी के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी. विवाद बढ़ने पर अजय ने अपनी पत्नी को पीट दिया था. जिसके बाद अजय की सास ने अक्रोशित होकर अजय की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणोंं द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

मृतक की फाइल फोटो

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आरोपी अजय की सास को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि कल देर रात अजय शराब के नशे में घर आया था. देर रात घर आने का कारण पूछने पर अजय ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. पत्नी को पिटता देख बचाने आई सास को भी अजय ने पीट दिया. अजय की सास ने अक्रोशित होकर उसे धक्का मार दिया, जिसके कारण वह जख्मी हो गया.



मृतक व उसकी सास के मध्य देर रात विवाद हुआ था. उसी के चलते अजय घायल हुआ था और उसकी मौत हो गई. मृतक की सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

-राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ

Last Updated : Jan 5, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details