रायबरेली:लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एनएच 232 पर सोमवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रकों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.
रायबरेली: दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - रायबरेली में दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में नेशनल हाईवे 232 पर हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ, जब दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.
![रायबरेली: दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5471524-thumbnail-3x2-image.jpg)
रायबरेली में सड़क दुर्घटना.
नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक की मौत.
ये भी पढ़ें:रायबरेलीः कोहरे के कारण भीषण हादसा, कार के उड़े परखच्चे-एक की मौत
सीएचसी लालगंज के डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि दो ट्रकों की टक्कर हो गई थी. पुलिस दो चालकों को इलाज़ के लिए लाई थी, जिसमें आंध्र प्रदेश के चित्तूर के रहने वाले चालक वी रेड्डी की मौत हो गई. जबकि दूसरे चालक पुष्पेंद्र की हालत ठीक थी. उसे इलाज़ के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST