रायबरेली: जिले में एनएच-232 पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. कार सवार सभी लोग उन्नाव जिले के माखी के रहने वाले हैं.
- रायबरेली में एनएच-232 पर गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के अटोरा के पास की घटना.
- बारिश के दौरान तेज रफ्तार कार और ट्रक में भिड़ंत.
- स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घायलों को बाहर निकाला.
- सूचना पर डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची.
- डायल 100 की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
- डॉक्टरों ने कार सवार एक महिला को मृत घोषित कर किया.
- कार चला रहे महेंद्र सिंह और दो अन्य महिलाओं की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया.
- कार सवार महेंद्र सिंह उन्नाव के माखी के रहने वाले हैं.