रायबरेली: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरपहा गांव के पास लालगंज-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह फतेहपुर की तरफ से सब्जी लादकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए.
रायबरेली: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार पिकअप, एक की मौत समेत 8 घायल - pickup overturned on road
यूपी के रायबरेली में शनिवार को सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं आठ लोग घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.
सड़क हादसे में 8 घायल
दरअसल, शनिवार सुबह फतेहपुर-लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिकअप फतेहपुर के हरियाव से खीरा और अन्य सब्जी लेकर लालगंज मंडी बेचने आ रही थी तभी जय ढाबे के पास तेज रफ्तार पिकअप चालक ने गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह ढाबे के पास सड़क पर पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार नौ लोग पिकअप के नीचे दब गए. आनन-फानन में दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया.
सीएचसी लालगंज में चिकित्सक ने राकेश नाम के एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं 8 लोगों का इलाज किया जा रहा है. घायलों में 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.