उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली : मुठभेड़ में इनामी अपराधी गिरफ्तार, हत्या व लूट में था वांछित - मुठभेड़

यूपी की रायबरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर हाल ही में सीमेंट से भरे ट्रक लूटने, चालक व क्लीनर की हत्या का मामला दर्ज था.

etv bharat
मुठभेड़ में इनामी अपराधी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 30, 2020, 6:18 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली : हाल ही में जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सीमेंट से भरे एक ट्रक को बदमाशों ने लूट लिया था. साथ ही चालक व क्लीनर की हत्या कर शव को अलग-अलग नालों में फेंक दिया था. इस वारदात के बाद से ही पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी थी. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया था. हालांकि इनके दो साथी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही थी.

आप को बता दें कि देर रात भदोखर पुलिस भुएमऊ के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी समय एक बाइक को जब पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो बाइक सवार वहां से फरार होने लगा. लेकिन भदोखर पुलिस ने उसका पीछा किया. साथ ही एसओजी टीम व अन्य थानों की टीमों को सूचना दे दी. जिसके बाद सभी ने मिलकर बदमाश को मिल एरिया के भटपुरवा गांव के पास घेर लिया. लेकिन इसी दौरान बदमाश ने पुलिस वालों पर गोली चला दी. जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं एसओजी का एक सिपाही अमित भी घायल हो गया है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान अमित उर्फ मोनू सिंह के रूप पर हुई है. जो हाल ही में मिल एरिया थाना क्षेत्र में सीमेंट लदे ट्रक लूटकांड व दो हत्याओं में वांछित था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. पकड़े गए बदमाश से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details