उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महाधिवक्ता के नाम पर पैरवी करवाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 3:25 PM IST

रायबरेली में जनसुनवाई के दौरान डीएम के सामने धौंस जमाना एक शख्स को भारी पड़ गया. डीएम के निर्देश पर पुलिस ने शिकायत लेकर आए फर्जी वकील को गिरफ्तार कर लिया है.

raebareli
डीएम की जनसुनवाई में कार्रवाई

रायबरेलीःजनसुनवाई के दौरानडीएम के सामने धौंस जमाना एक शख्स को भारी पड़ गया. डीएम वैभव शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने महाराजगंज तहसील के राघवपुर गांव के रहने वाले विजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

फर्जी वकील गिरफ्तार

धौंस जमाना पड़ गया भारी
डीएम वैभव मिश्रा जनसुनवाई कर रहे थे, इसी बीच महाराजगंज तहसील के राघवपुर गांव के रहने वाले विजय सिंह अपनी समस्या को लेकर डीएम के पास पहुंचे. बताया जा रहा है शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी के पास एक फोन कराया.फोन करने वाले शख्स ने खुद को महाधिवक्ता बताया. लेकिन शक होने पर उसे दुबारा फोन किया गया, तो उसने फोन काट दिया. जिस पर जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र लेकर आये विजय सिंह को सदर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने जब विजय सिंह से पूछा, तो वो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका. फिलहाल पुलिस फर्जी वकील बने विजय से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details