रायबरेली: जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित गोसाई का पुरवा गांव में एक बुजुर्ग का शव उसी के घर में खून से लथपथ मिला. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रायबरेली: कमरे में खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका - murder in raebareli
रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव उसी के घर में खून से लथपथ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुजुर्ग काफी दिनों से टाइफाइड से पीड़ित था.
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र स्थित गोसाई का पुरवा गांव निवासी राम शरण (60 वर्ष) के पेट में धारदार हथियार से हमला होने कारण उसकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग को लंबे समय से टाइफाइड की बीमारी थी, जिसको लेकर वह बहुत ही परेशान रहता था. मृतक के बेटे अनिल ने बताया कि बीती देर रात तक घर के सभी सदस्य जग रहे थे. तब तक सब ठीक था. उसके बाद क्या हुआ, किसी को नहीं पता. परिजन जब सुबह उठकर बुजुर्ग के कमरे की तरफ देखे तो खून दरवाजे के नीचे से बाहर की तरफ बह रहा था. नजारा देख परिजनों में हड़कंप मच गया. दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वृद्ध का पेट कटा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं घटनास्थल पर कोई भी धारदार हथियार नहीं था केवल चूल्हा फूकने वाली फुकनी पड़ी हुई थी.
परिजनों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही तत्काल पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर फुकनी मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों का कहना है कि यदि बुजुर्ग ने आत्महत्या की है, तो वह फुकनी से पेट में कैसे वार कर सकता है. उनका यह भी कहना है कि कही ऐसा तो नहीं कि किसी ने मौके का फायदा उठाकर बुजुर्ग की हत्या कर दी हो. खैर घटना की वजह क्या है पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है.
ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. मृतक बीमारी से परेशान था, परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी.
-अशोक सिंह, सीओ ऊंचाहार