उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कुएं में एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

कुंए में मिला बुजुर्ग का शव
कुंए में मिला बुजुर्ग का शव

By

Published : Jul 4, 2021, 3:48 PM IST

रायबरेली:जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग का कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

कुएं में मिला शव

जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव निवासी राजबहादुर का शव गांव के निकट एक कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुंए में मिला बुजुर्ग का शव

इसे भी पढ़ें-विवाहिता की बेरहमी से हत्या, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरेन्द्रपुर निवासी राज बहादुर का गांव के ही मनोज से पिछले माह में विवाद हुआ था. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी. इस दौरान विपक्षी लगातार राज बहादुर को धमकी देते रहते थे, जिससे वो परेशान रहता था. वहीं मामले में गांव वालों ने सुलह समझौता का प्रयास किया, लेकिन आज राज बहादुर का शव संदिग्ध अवस्था में कुएं में मिला. परिजनों ने विरोधियों पर बुजुर्ग को कुएं में गिराने का आरोप लगाया है.

डलमऊ कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि कुएं में बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details