उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: फैसले के बाद बोले श्याम साधु, शांति दिवस के रूप में मनाया जाए 9 नवंबर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रसिद्ध पशु और पर्यावरण सेवी श्याम साधु ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है, इसमें किसी की हार जीत नहीं है. उन्होंने कहा कि आज के दिन को शांति दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए.

रायबरेली में प्रसिद्ध पशु और पर्यावरण सेवी श्याम साधु.

By

Published : Nov 9, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: अयोध्या जमीन विवाद पर देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है. इस निर्णय के बाद देश भर में फैसले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं. वहीं ज्यादातर लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे अभूतपूर्व करार दिया है.

जानकारी देते श्याम साधु.

9 नवंबर को मनाया जाए शांति दिवस
रायबरेली के प्रख्यात पशु और पर्यावरण सेवी श्याम साधु ने लंबे इंतजार के बाद आए इस निर्णय को महाफैसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय ईश्वरीय प्रेरणा से आया है. यही कारण है कि इससे सभी पक्ष संतुष्ट दिख रहे हैं. न्यायालय की 5 सदस्यीय पीठ को पंच परमेश्वर की पदवी देते हुए कहा कि शनिवार का दिन और 9 तारीख दोनों ही हनुमान जी से जुड़े हैं, इसीलिए 9 नवंबर को हर वर्ष शांति दिवस मनाया जाना चाहिए.

श्याम साधु ने कहा कि 500 साल पुराने मसले का इससे बेहतर कोई समाधान नहीं हो सकता था. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से मानवता की मिसाल पेश हुई है.
ये भी पढ़े:-मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रशासन अलर्ट

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details