रायबरेली :महिला उत्थान की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा नई पहल की जा रही है. महिला विकास से जुड़े कार्यक्रमों व योजनाओं को गति देने के मकसद से शासन की खास पहल को अमलीजामा देने जिले की नोडल अधिकारी व माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला शुक्रवार को रायबरेली पहुंची. तीन दिनों तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए संचालित होने वाली योजनाओं को उन तक पहुंचाना है.
विशेष टीम का किया गया गठन
दरअसल, महिलाओं के लिए विकास के संचालित की जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक ले जाने का सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में महिला उत्पीड़न के मामलों की भी समीक्षा किया जाना है. जिसके लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इस टीम में माध्यमिक शिक्षा प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला, पीसीएस अंशिका दीक्षित व पीसीएस अलका भटनागर को भी शामिल किया गया है.