उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोडल अधिकारी ने किया रायबरेली का दौरा, बोर्ड परीक्षा को लेकर अधिकारियों को दी सख्त हिदायत - रायबरेली ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा और जिले की प्रभारी नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

etv bharat
नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला.

By

Published : Feb 22, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा और जिले की प्रभारी नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने शनिवार को रायबरेली का दौरा किया. उन्होंने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बचत भवन में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक भी की. परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों का जिक्र करते हुए नोडल अधिकारी ने उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने बतौर नोडल अधिकारी जिले की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लिया.

नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला.

बैठक के बाद बोलीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आराधना शुक्ला ने करीब 2 घंटे से ज्यादा समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद आराधना शुक्ला ने अपने दौरे को लेकर बताया कि परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण में संतोषजनक परिणाम मिले हैं. कुछ जगहों पर कक्ष निरीक्षक और सुरक्षा बलों के संबंध में खामियां मिली हैं, उसे भी दुरुस्त किया जाएगा. बतौर नोडल अधिकारी हर माह की प्रस्तावित समीक्षा बैठक के बाबत पूछे जाने पर प्रमुख सचिव नो बताया कि जनपद में योजनाओं का क्रियान्वयन भी ठीक ढंग से हो रहा है, कहीं कोई बड़ी खामी देखने को नहीं मिली है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details