रायबरेली: जिले को भले ही प्रदेश के बड़े बस डिपो में शुमार किया जाता हो, लेकिन आज तक इसे कोई एसी बस नसीब नहीं हो सकी है. 180 से ज्यादा बसों की संख्या के इस डिपो से कोई एसी बस का संचालन न होना अचरज भरा है. हालांकि इस बाबत विभाग के अधिकारी ध्यानाकर्षण कराने पर मंडल के अधिकारियों को अवगत कराने की बात कह रहे हैं. फिलहाल भयंकर गर्मियों में भी यात्रियों को एसी बसों की सुविधा की कमी रायबरेली डिपो में जरुर देखने को मिलेगी.
कभी रहा वीवीआईपी जनपद, अब एसी बसों के लिए तरस रहा रायबरेली डिपो
उत्तर प्रदेश के रायबरेली डिपो से अभी तक एक भी एसी बस का संचालन शुरू नहीं हो सका है. हालांकि यह लखनऊ और प्रयागराज के बीच पड़ने वालों स्टेशनों में प्रमुख स्थान रखता है. ऐसे में गर्मी के दिनों में यहां के लोगों को एसी बसों की कमी खलना लाजमी है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवाहन निगम के एआरएम अक्षय कुमार ने बताया कि रायबरेली डिपो में कुल निगम की बसों की संख्या 92 है, जबकि अनुबंधित बसों की संख्या 90 है. कुल संख्या को देखते हुए जरूर इसे बड़े डिपो में शामिल किया जा सकता है. जनरथ सरीखे एसी बसों का फिलहाल यहां से संचालन नहीं किया जा रहा है. हालांकि राजधानी लखनऊ से प्रयागराज के बीच पड़ने वाला यह प्रमुख जनपद है. यात्रियों की मांग के अनुरुप मुख्यालय को संबंध में जरुरी आख्या प्रेषित करके आलाधिकारियों को इससे अवगत कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्वीकार की अयोध्या में पांच एकड़ जमीन, मस्जिद के साथ बनेगा चैरिटेबल हॉस्पिटल