रायबरेली: जिले में जमीन के विवाद में एक भतीजे ने अपनी चाची पर बिना नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ा दी. घायल महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, जबकि वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
मामला जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरस गांव का है. दो सगे भाइयों राम मूरत सिंह और दिनेश सिंह में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था. घर के सामने अपने सहन की जमीन पर दिनेश सिंह कुछ लकड़ी गाड़ने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके सामने रहने वाले भाई राम मूरत सिंह को यह नागवार गुजरा. इसके बाद राम मूरत और दिनेश सिंह में मारपीट होने लगी.