उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भतीजे ने चाची पर चढ़ाई गाड़ी, मौत - युवक ने चाची की हत्या की

रायबरेली जिले में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में झड़प हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने अपनी चाची के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

भतीजे ने चाची पर चढ़ाई गाड़ीभतीजे ने चाची पर चढ़ाई गाड़ी
भतीजे ने चाची पर चढ़ाई गाड़ी

By

Published : Dec 4, 2020, 6:59 PM IST

रायबरेली: जिले में जमीन के विवाद में एक भतीजे ने अपनी चाची पर बिना नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ा दी. घायल महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, जबकि वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

मामला जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरस गांव का है. दो सगे भाइयों राम मूरत सिंह और दिनेश सिंह में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था. घर के सामने अपने सहन की जमीन पर दिनेश सिंह कुछ लकड़ी गाड़ने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके सामने रहने वाले भाई राम मूरत सिंह को यह नागवार गुजरा. इसके बाद राम मूरत और दिनेश सिंह में मारपीट होने लगी.

दोनों परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि राम मूरत सिंह के दो बेटे आकाश सिंह और तरुण सिंह भी अपने चाचा-चाची दिनेश सिंह और लक्ष्मी सिंह से लड़ने लगे. इस बीच तरुण ने आक्रोशित होकर अपनी चाची लक्ष्मी सिंह पर बिना नम्बर की नई स्कॉर्पियो चढ़ा दी. जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी सिंह को अस्पताल ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दो भाइयों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details