रायबरेलीः रायबरेली के हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के टेरी मनिया टीकर गांव में बुधवार की रात खेत में सो रहे किसान की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने गुरुवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में हत्या की वजह जमीनी विवाद सामने आया है. पुलिस फरार अन्य तीन आरोपियों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार हत्यारोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक जिले के हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के टेरी मनिया टीकर गांव निवासी योगेंद्र सिंह व पड़ोसी शत्रोहन के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. शत्रोहन किसी भी तरह मामले को खत्म करना चाहता था लेकिन योगेंद्र पीछे हटने को तैयार नहीं था. इस पर शत्रोहन ने उसे सबक सिखाने का प्लान बनाया और बुधवार रात जब योगेंद्र रखवाली के लिए खेतों में सो रहा था तभी आरोपी अपने भाई सुरेंद्र, भतीजे व बेटे छोटेभान वीरेंद्र के साथ वहां पहुंचा. चारों आरोपियों ने योगेंद्र पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया.